राजस्थान पर अपने अंतिम दिनों में मेहरबान रहा मानसून, 11 साल में छठीं बार बारिश का कोटा पूरा

By: Ankur Thu, 23 Sept 2021 1:06:47

राजस्थान पर अपने अंतिम दिनों में मेहरबान रहा मानसून, 11 साल में छठीं बार बारिश का कोटा पूरा

मानसून को अब कुछ ही दिन बचे हैं और जाते हुए मानसून प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान हैं जिसका परिणाम यह हैं कि प्रदेश में 11 साल में छठीं बार सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया है। राजस्थान में औसत 530 मिमी बारिश के मुकाबले 540 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से सक्रिय हुए मानसून की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। मानसून के सक्रिय होने से जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझा रहे बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। बांध का जलस्तर 311.22 आरएल मीटर पहुंच गया है। बुधवार को जालौर में सर्वाधिक 5 इंच और माउंट आबू में 4.5 इंच बारिश हुई।

प्रदेश में अब तक प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से ज्यादा, 20 जिलों में सामान्य और सिर्फ तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। अच्छी खबर यह है कि अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। यहां कई जिलों में 'यलो अलर्ट' जारी किया हुआ है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले दो दिन तक बारिश जारी रहेगी।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, राजसमंद, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसी तरह, 24 और 25 सितंबर को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और 26 सितंबर को उदयपुर संभाग के साथ कोटा संभाग में कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# स्कूलों की खस्ता हालत के बीच राजस्थान में होने जा रही 10662 कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती, उपलब्ध ही नहीं बिजली-कम्प्यूटर-इंटरनेट

# अजमेर : अपनी हवस की भूख को मिटाने के लिए शख्स ने दोस्त की नाबालिग बेटी को बनाया शिकार, FIR दर्ज

# Indian Idol 12 की सायली कांबले ने भी किया अपने प्यार का इजहार, KBC 13: महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कहा मासूम

# बूंदी : फंदा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा मेरे रिश्तेदारों के यहां नहीं करें कोई शादी

# ...तो इन्होंने दी थी कोहली को कप्तानी छोड़ने की सलाह, नॉर्त्जे ने फेंकी सबसे तेज गेंद, राशिद की ‘फिफ्टी’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com